मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन का एक वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग जशपुर के द्वारा रणजीता स्टेडियम चौक के पास 13 से 14 दिसंबर तक दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी लोगों को दी गई. प्रर्दशनी का अवलोकन करने वाले फरसाबहार विकासखंड के नवीन कुमार, बसंत कांसाबेल विकासखंड के पाकरटोली निवासी रूपेश साय ने बताया कि वे अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी कर रहे हैं. प्रदर्शनी का अवलोकन करके अच्छा लगा और बहुत सारी ज्ञानवर्धक जानकारी भी मिली. तैयारी करने के लिए योजना से संबन्धित पुस्तिका भी मिली जिसकी उनको अब तैयारी करने में आसानी होगी.
पत्थलगांव विकासखंड के जय प्रकाश पैंकरा ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत अनेक अच्छी योजना संचालित की जा रही है. इसकी जानकारी विस्तार से उनको यहां आकर मिली और लोगों को भी इसकी जानकारी देने की बात कही. प्रर्दशनी का अवलोकन जशपुर गिराग के नंनकू राम, कुलविंदर, बाबूलाल, कुनकुरी के जावेद, भागलपुर जशपुर के अलका कुजुर ने भी अवलोकन किया.
इस प्रदर्शनी स्थल में LED स्क्रिन के माध्यम से भी उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा पुस्तक, ब्रॉशर, बुकलेट का भी वितरण किया जा रहा है. प्रदर्शनी स्थल पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुड़कर कभी मजदूरी का काम कर रही अंजना किस तरह कठिन जीवन संघर्ष आत्मनिर्भता प्राप्त की इसको दिखाया गया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना से लाभान्वित हुए जनजाति परिवारों भी दर्शाया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना किस तरह से लोगों के पक्के आशियाने को पूरा कर रही है इसे भी प्रदर्शित किया गया है. इसके साथ ही सीएम विष्णुदेव साय का प्रयास से 220 बिस्तर का अस्पताल, 400 केवी विद्युत सब स्टेशन, पर्यटन के क्षेत्र में जशपुर ले रहा नया रूप, एडवेंचर, इको-टूरिज्म टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुई है मायली नेचर कैंप का किया जा रहा है विकास को भी प्रदर्शित किया गया है.
मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए महत्वपूर्ण कदम महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति योजना से समृद्ध होते किसान, छात्र-शिक्षक एवं पालक समुदाय के बीच अपनेपन की भावना को विकसित करने का जरिया बना. न्योता भोजन, पीएम जनमन योजना, योजना से लखपति दीदी की राह पकड़ती महिलाएं, स्व सहायता समूहों से सशक्त होती महिलाएं, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया बनी लोगों का आशा का केंद्र, बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने सरकार के किए जा रहे कार्यों, कैंप कार्यालय से मरीजों को तत्काल मिल रहा है. अब तक 1023 मरीज को मिला स्वास्थ्य लाभ, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी से किसानों में व्यापक उत्साह, विष्णु के सुशासन में तेजी से बदल रही गांव की तस्वीर, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड सहित सभी योजनाओं का लोगों को लाभ दिया जा रहा है.
मधेश्वर पहाड़ को शिवलिंग की विश्व की सबसे बड़ी प्राकृतिक प्रतिकृति होने का गौरव मिला, लार्जेस्ट नेचुरल शिवलिंग’ के रूप में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ सहित अन्य योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है. इस मौके पर सहायक सूचना अधिकारी गोपाल कृष्ण शुक्ल और रविन्द्र कुमार चौधरी, सहायक ग्रेड-01 श्रीमती सुषमा कुजूर, सहायक ग्रेड-02 विनोद कुमार यादव, जिला समन्वयक सुश्री रेणुका दीवान और दीपक पटेल सहित विभाग के अन्य कर्मचारी रविन्द्र विश्वकर्मा, राजकुमार पैंकरा, अशोक तिर्की और पत्रकारगण सहित अन्य लोग मौजूद थे.