गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका अपने जिला प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को अमरकंटक पहुंचे. उन्होंने पवित्र नर्मदा मैया के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
स्कूली बच्चों से संवाद, दिया मार्गदर्शन
राज्यपाल रमेन डेका ने इको हिल रिसॉर्ट धरमपानी में स्कूली बच्चों से संवाद किया. उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक एसआर भगत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों से मुलाकात, किया पौधारोपण
राज्यपाल ने पकरिया के आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत आंगनबाड़ी परिसर में आम का पौधा रोपा. साथ ही, बच्चों से उनके नाम पूछकर उन्हें ड्राइंग किट भेंट की.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित परिवार से भेंट
राज्यपाल रमेन डेका ने गौरेला विकासखण्ड के ग्राम पकरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभान्वित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने हितग्राही हरि सिंह और उनके परिवार से चर्चा कर शासकीय योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली.