गौरेला पेंड्रा मरवाही: हरियाणा स्टीलर्स ने 11वें सीजन के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा रहे मरवाही के छोटे से गांव भर्रीडाँड़ के संस्कार मिश्रा, आज अपने गृह जिले पहुँचे. जहाँ पेंड्रारोड रेल्वे पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लोगों ने स्वागत किया. मरवाही के छोटे से गांव भर्रीडाँड़ से बड़े सपने लेकर इस मुकाम में पहुँचने वाले संस्कार पर पूरे जिले को गर्व है.
गौरतलब है कि, संस्कार मिश्रा छत्तीसगढ़ राज्य कबड्डी टीम के कप्तान भी हैं और पूर्व में अपने टेलेंट को कई प्लेटफार्म में साबित कर चुके हैं जिसके बाद उनके इस टैलेंट को हरियाणा स्टिलर्स ने देखा और अपनी टीम में 20 लाख के बेस प्राइस के साथ टीम में चुना. संस्कार ने प्रो कबड्डी लीग में मिले अपने मौके पर खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अब अगले महीने दुबई में होने वाले टूर्नामेंट में भी खेलते नजर आएंगे.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए संस्कार ने कहा कि, इस मुकाम पर पहुँचने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी है उन्होंने कहा हमें हमेशा बड़ा सपना देखना चाहिए तभी आप सफल होंगे. उन्होंने टीम की जीत का श्रेय हरियाणा स्टिलर्स के कोच मनिंदर सिंह को दिया.