छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा-विभाग में 700 पदों पर होगी भर्ती:625 सहायक प्राध्यापक, 25 क्रीड़ा अधिकारी, 50 ग्रंथपाल के पद; वित्त विभाग से मिली अनुमति

छत्तीसगढ़ में जल्द उच्च शिक्षा विभाग में 700 पदों पर भर्ती की जाएगी। वित्त विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इन 700 में 625 पद सहायक प्राध्यापक के हैं। 25 क्रीड़ा अधिकारी और 50 भर्तियां ग्रंथपाल के पदों पर होगी।

राज्य सरकार ने कहा है कि इन नियुक्तियों से महाविद्यालयों में पढ़ाई और शोध की गुणवत्ता बढ़ेगी। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप शिक्षकों के 5000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी जारी है।

मुख्यमंत्री बोले – यह ऐतिहासिक कदम

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने और उच्च शिक्षा संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण वातावरण बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

महाविद्यालयों में रिक्त 700 पदों पर भर्ती से न केवल शैक्षणिक स्तर सुदृढ़ होगा, बल्कि विद्यार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण और सीखने के अवसर मिलेंगे।

वित्त मंत्री बोले – शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है

वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। 700 पदों पर भर्ती की स्वीकृति युवाओं को रोजगार देने और भविष्य की पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा निर्णय है।

सरकार का दावा – 4 से अधिक विभागों में बड़ी संख्या में हुई भर्तियां

पिछले 21 महीने में प्रदेश सरकार ने अलग-अलग विभागों में बड़े पैमाने पर भर्तियां की हैं

महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका

स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सक और चिकित्सा अधिकारी

आदिम जाति विकास विभाग

में छात्रावास अधीक्षक

Advertisements
Advertisement