रायपुर : छत्तीसगढ़ में सितंबर माह में हुए होम गार्ड परीक्षा 2024 के फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. होम गार्ड के लिखित परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थी अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की आधिकारिक वेबसाइट https://firenoc.cg.gov.in/ पर देख सकते हैं.
लिखित परीक्षा दे सकेंगे चयनित उम्मीदवार : छत्तीसगढ़ फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज ने नगर सैनिकों की भर्ती के लिए 2215 पदों पर भर्ती निकाली थी. इस भर्ती के लिए सितंबर-अक्टूबर 2024 माह में होम गार्ड फिजिकल टेस्ट आयोजित किया था. इस परीक्षा के नतीजे 16 दिसंबर 2024 को जारी कर दिए गए हैं. फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (Home Guard PET) क्वालीफाइंग टेस्ट है. इस चरण को पास करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण यानी नगर सैनिक भर्ती के लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
सीजी होम गार्ड रिजल्ट 2024 डाउनलोड लिंक : सीजी होम गार्ड रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार छत्तीसगढ़ फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की आधिकारिक वेबसाइट पर https://firenoc.cg.gov.in/ पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखन के लिए उम्मीदवार को भर्ती परीक्षा के रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. इसके बाद लॉगिन करने के बाद आप अपना रिजडल्ट देख सकेंगे.
छत्तीसगढ़ फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की आधिकारिक वेबसाइट पर https://firenoc.cg.gov.in/ पर होम गार्ड पीईटी का रिजल्ट जारी किया गया है.