छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनकी तीन साल की बेटी का जला हुआ शव घर के अंदर मिला है. इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को बसंतपुर थाना क्षेत्र के भंवरमारा गांव में हुई. मृतकों की पहचान 40 वर्षीय भगवत सिन्हा, उनकी उनकी पत्नी 35 वर्षीय तनु और 3 साल की बेटी भाव्या के रूप में हुई है. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब भगवत का भतीजा उनके घर पहुंचा. उसने देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उसने कई बार दरवाजा खटखटाया, इसके बावजूद कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद वह पिछले दरवाजे से घर के अंदर पहुंचा तो बेडरूम में नजर पड़ी तो वह सन्न रह गया. कमरे में तीनों के जले हुए शव पड़े हुए थे. इसके बाद उसने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.