Chhattisgarh Weather: भीषण गर्मी की चपेट में छत्तीसगढ़, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया हीट वेव अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज इन दिनों गर्म बना हुआ है. जहां प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम बना हुआ है, वहीं कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. विशेषकर मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में तेज गर्मी और ग्रीष्म लहर की चेतावनी दी गई है. वहीं, बस्तर संभाग में आंशिक राहत के संकेत मिले हैं.

Advertisement

पश्चिमी विक्षोभ और ऊपरी परिसंचरण का असर

मौजूदा समय में एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में 75° पूर्व और 33° उत्तर अक्षांश पर द्रोणिका के रूप में सक्रिय है. वहीं, पूर्वी बिहार और उससे लगे क्षेत्रों में 0.9 किमी ऊंचाई तक एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है, जो क्षेत्रीय मौसम पर असर डाल सकता है. वहीं एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका रेखा उत्तर छत्तीसगढ़ से होते हुए मन्नार की खाड़ी तक बनी हुई है. यह रेखा औसत समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई तक विस्तारित है और इसके प्रभाव से बस्तर सहित कुछ इलाकों में आंशिक बारिश के आसार हैं.

प्रदेश में मौसम बना रहेगा शुष्क

24 अप्रैल को प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन बस्तर संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा या छींटे पड़ सकते हैं. प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. अगले तीन दिनों तक तापमान लगभग स्थिर रहेगा. मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. प्रदेश के बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में अगले दो दिनों तक ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बनी रह सकती है. साथ ही अगले 3 दिनों तक इन जिलों के कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी का प्रभाव जारी रहेगा.

बस्तर संभाग में हुई है हल्की बारिश

पिछले 24 घंटों में बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है, जबकि बांकी हिस्सों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.8°C बिलासपुर में और न्यूनतम तापमान 20.7°C अंबिकापुर में दर्ज किया गया और वर्षा के आंकड़े की बात करें तो नांगुर में 4.0 सेमी दर्ज किया गया. वहीं रायपुर शहर में 24 अप्रैल को आसमान साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 44°C और न्यूनतम तापमान 28°C के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.

Advertisements