मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 14 जोड़े, MLA रायमुनी भगत ने नवविवाहित दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत शनिवार को सामूहिक विवाह का आयोजन जशपुर के रौतिया समाज भवन में किया गया. इस अवसर पर विधायक जशपुर रायमुनी भगत एवं जशपुर नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां सभी ने 14 नवविवाहित जोड़ों को आगामी दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी.

Advertisement

इस अवसर पर विधायक रायमुनी भगत ने सभी नवदम्पत्तियों के सुखद एवं समृद्धि जीवन की कामना करते हुए कहा कि विवाह वह पवित्र संस्कार है जिसके द्वारा गृहस्थ जीवन की शुरुआत होती है. अग्नि को साक्षी मानकर 7 जन्मों के लिए 7 वचनों से आप सभी एक दूसरे से जुड़ रहे हैं. एक दूसरे के सुख दुख में आपको सदा साथ निभाना है. उन्होंने सभी को कहा कि सभी को एक दूसरे के परिजनों का आदर एवं सत्कार करना है एवं मदिरा से दूर रहकर प्रेम एवं परम्परा के अनुसार जीवन निर्वहन करना है.

विधायक ने इस अवसर पर बारात का स्वागत करते हुए सभी वरों का द्वारचार कर स्वागत किया, वर वधु की शुभेच्छा के लिए भगवान शिव एवं पार्वती को याद करते हुए मंगल विवाह गीत भी गाया और कन्यादान में शामिल होते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत दी जाने वाली उपहार राशि का चेक भी वितरित किया.

इस अवसर पर पार्षद कंचन बैरागी, चौरसिया, जनप्रतिनिधि कृपाशंकर भगत, संतोष सिंह, रामदास यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी डिम्पल कोर्राम, सीडीपीओ योगेश भगत सहित सभी नवदम्पत्तियों के परिजन उपस्थित रहे.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े के विवाह में 50 हजार रुपये की राशि खर्च की जा रही है. पहले यह राशि 25 हजार थी जिसे शासन ने बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है. इसमें 35 हजार रुपए की उपहार राशि के रूप में एवं शेष राशि के वर और वधू दोनों के लिए आभूषण, श्रृंगार,वस्त्र एवं अन्य सामग्री प्रदान किए जाते हैं.

Advertisements