जशपुर: जिले में 01 जून से अब तक 413.6 मिमी वर्षा

जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 413.6 मिमी वर्षा हो चुकी है. जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 17 जून तक की स्थिति में 478.9 मिमी औसत वर्षा हुई है. बीते दिवस जिले में 177.2 मिमी वर्षा हुई है.

भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 55.2 मिमी, मनोरा में 63.7 मिमी, कुनकुरी में 45.4 मिमी, दुलदुला में 19.0 मिमी, फरसाबहार में 45.3 मिमी, बगीचा में 18.2 मिमी, कांसाबेल में 31.7 मिमी, पत्थलगॉव में 31.2 मिमी, सन्ना में 75.9 मिमी एवं बागबहार में 28.0 मिमी वर्षा हो चुकी है. सर्वाधिक वर्षा सन्ना तहसील में दर्ज की गई है.

Advertisements
Advertisement