जशपुर: जिले में अब तक 4611.28 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी, किसानों को अब तक 6.20 करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका है भुगतान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जशपुर जिले में सुचारू रूप से धान की खरीदी अनवरत रूप से जारी है. जिले में 14 नवंबर से अब तक 4611.28 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. अब तक जिले के 770 किसानों ने अपना धान बेचा है. धान खरीदी के एवज में इन किसानों को भुगतान करने के लिए विपणन संघ मुख्यालय द्वारा अपैक्स बैंक को लिकिंग व्यवस्था के तहत 6 करोड़ 20 लाख 58 हजार 600 रूपए का भुगतान किया गया है. धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 51826 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है. इसमें 6251 नए किसान शामिल हैं. इस वर्ष 46 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 3,36,459.00 मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है.

अधिकारियों ने बताया कि 29 नवंबर 2024 तक 770 किसानों से 4611.28 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है. इसके लिए आज दिनांक 30 नवंबर 2024 तक कुल 5380-08 मीट्रिक टन टोकन जारी किए गए थे. आगामी दिवस से लेकर अगले सप्ताह तक कुल 2144 किसानों के लिए 13693-56 मीट्रिक टन के टोकन जारी किए गए हैं.

 

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर ग्राम पंचायत साजापानी में विद्युतिकरण कार्य की मिली स्वीकृति

Advertisements
Advertisement