जशपुर: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कांसाबेल में 88 गर्भवती माताओं की हुई जांच

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती जांच अंतर्गत 88 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया. साथ ही 16 उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया. गर्भवती महिलाओं को खान पान समय पर दवाई लेने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की भी सलाह दी गई.

Advertisement1

उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विकासखंड के स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाई भी वितरित की गई.

जिला कार्यक्रम प्रबंधक जशपुर की उपस्थिति में सेक्टर बैठक कांसाबेल क्षेत्र के सभी उच्च जोखिम गर्भवती माताओं का नियमित निगरानी में रखा जाना है. साथ ही उनसे निरंतर संपर्क में रहकर स्वास्थ्य परामर्श दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisements
Advertisement