सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती जांच अंतर्गत 88 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया. साथ ही 16 उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया. गर्भवती महिलाओं को खान पान समय पर दवाई लेने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की भी सलाह दी गई.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विकासखंड के स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाई भी वितरित की गई.
जिला कार्यक्रम प्रबंधक जशपुर की उपस्थिति में सेक्टर बैठक कांसाबेल क्षेत्र के सभी उच्च जोखिम गर्भवती माताओं का नियमित निगरानी में रखा जाना है. साथ ही उनसे निरंतर संपर्क में रहकर स्वास्थ्य परामर्श दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं.