जशपुर: मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर रेंगारटोली में लगाया गया नया ट्रांसफॉर्मर

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ग्राम पंचायत चेटबा के रेंगारटोली में नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है, जिससे बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है. विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल होने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रति आभार व्यक्त किया.

Advertisement

विकासखंड कांसाबेल के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चेटबा के सरपंच ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि ट्रांसफार्मर खराब हो जाने की वजह से रेंगारटोली वॉर्ड क्रमांक 8 में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है. जिससे वहां के लोगों को काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने इसे जल्द सुधारने की मांग की. कैंप कार्यालय की पहल पर विद्युत विभाग के द्वारा नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के द्वारा जनसमस्या का निवारण तत्परता से किया जा रहा है. विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या आने पर इसके तत्काल निराकरण की कार्यवाही शुरू कर दी जाती है.

Advertisements