सुशासन तिहार के तीसरे चरण में शुक्रवार को समाधान शिविर का आयोजन दुलदुला के नोनियाताला में किया गया. इस शिविर में कलेक्टर रोहित व्यास, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जनपद अध्यक्ष रामकुमार सिंह, उपाध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता, जनपद सदस्य कपिलदेव साय, मेनका बेसरा, दुलदुला सरपंच मनोज कुमार शामिल हुए.
इस अवसर पर कलेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर पूरे राज्य में सुशासन की स्थापना और लोगों से सीधे संवाद कर उन्हें लाभान्वित करने और सुशासन को घर घर तक पहुंचाने के लिए सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है. जिसके प्रथम चरण में 1 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 16 सौ से अधिक आवेदन आवेदन दुलदुला में प्राप्त हुए थे. जिसमें से 16 सौ से अधिक का समाधान भी सुशासन तिहार के दूसरे चरण में कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सुशासन एक सतत प्रक्रिया है, इसे निरंतर स्थापित करने के लिए गांव की समस्याओं के गांव में समाधान के लिए ग्रामीण सचिवालयों की स्थापना की जा रही है. इन सचिवालयों में ग्रामीण अधिकारी जैसे पटवारी, सरपंच, सचिव आदि हफ्ते में एक बार गांव में एक जगह बैठेंगे और ग्रामीण समास्याओं का निराकरण करेंगे.
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा समाधान शिविर में विभिन्न स्टालों का भ्रमण कर आये हितग्राहीमूलक योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को समाग्री वितरण किया गया. जिसमें 01 दिव्यांग को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 05 हितग्राहियों को केसीसी कार्ड, 15 हितग्राहियों को उच्च गुणवत्ता के भिंडी के बीज, 02 हितग्राहियों को नर्सरी जाल, 01 हितग्राही को आईस बॉक्स, 10 हितग्राहियों को राशन कार्ड तथा 10 हितग्राहियों को बी 01 खसरा प्रदान किया गया. शिविर में आयी मांगों में से अधिकतर का समाधानकारक निराकरण करते हुए हितग्राहियों को इसकी जानकारी भी दी गयी. इस अवसर पर तत्स्थान भी विभिन्न आवेदन ग्रहण कर समाधान किया गया.
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी लगाई गई. इसके अतिरिक्त चिकित्सा शिविर, पशुचिकित्सा शिविर के साथ आयुष्मान कार्ड निर्माण, श्रम पंजीयन, आयुष्मान कार्ड निर्माण, केसीसी निर्माण हेतु आवेदन भी प्राप्त किये गए.
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों संग ग्रामीणों ने किया योग और श्रमदान
समाधान शिविर से पूर्व सुबह सुबह स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जिला रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह, जनपद सीईओ धनेश टेंगवार, तहसीलदार राहुल कौशिक, राजेश यादव एवं ग्रामीणों ने बाजारडांड में योगाभ्यास कर सभी को स्वस्थ जीवन और स्वस्थ मन के लिए योगाभ्यास पर बल दिया. उसके बाद सभी ने मिलकर बाजारडांड में स्वच्छता श्रमदान द्वारा लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया और सभी ने स्वच्छता का संकल्प भी लिया.