जशपुर: जिला पंचायत कार्यालय में स्वच्छता श्रमदान सुघ्घर स्वच्छ कार्यालय बनाने की दिशा की ओर बढ़ते एक कदम

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत कलेक्टर रोहित व्यास की अभिनव पहल सुघ्घर कार्यालय स्वच्छ कार्यालय के तहत स्वच्छ श्रमदान का आयोजन किया गया. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में शनिवार को जिला पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा जिला पंचायत परिसर में सफाई के उददेश्य से स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया, एवं सुघ्घर कार्यालय की परिकल्पना को साकार करने की पहल की शुरूआत की गई.

इस श्रमदान में कार्यालय जिला पंचायत के सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूवर्क भाग लिया और कार्यालय को स्वच्छ बनाने मे अपना योगदान दिया. कार्यक्रम के समापन में सभी अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने स्वच्छता शपथ लिया एवं भविष्य में कार्यालय को स्वच्छ बनाए रखने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जताई.

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना से बदली तारा बाई की जिंदगी, साकार हो रहा है पक्के घर का सपना

Advertisements
Advertisement