Vayam Bharat

जशपुर: वन धन विकास केंद्रों को मॉडल के रूप में विकसित करने दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

जिले की महिलाओं की आय में वृद्धि के लिए वनोत्पाद प्रसंस्करण एवं विपणन के प्रशिक्षण हेतु दो दिवसीय सामूहिक कार्ययोजना कार्यशाला का आयोजन वन धन विकास केंद्र कुनकुरी में किया गया. जहां वन धन केंद्र संचालित करने वाली स्वसहायता समूह के सदस्यों, ग्रामीण स्वसहायता समूह, हाट बाजार के स्वसहायता समूहों के सदस्यों, महिला लीडरों तथा प्रबंधकों ने भाग लिया.

Advertisement

जहां वन विभाग के मार्गदर्शन में वन धन विकास केंद्रों को मॉडल केंद्रों के रूप में विकसित करने तथा वनों के संरक्षण के साथ वनोपज के व्यापार एवं वनोपज के उचित मूल्य प्राप्ति के लिए प्राथमिक प्रसंस्करण कर विक्रय हेतु रणनीति तैयार करने पर चर्चा की गई. जिसके अनुसार वन विभाग के सहयोग और मार्गदर्शन से सभी गांवों में वनोपज हेतु उत्पादक पौधों के रोपण, संरक्षण और संवर्धन पर जोर दिया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन एफईएस रायपुर एवं दर्पण संस्था जशपुर के सहयोग द्वारा किया गया.

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को सीएम कैंप कार्यालय ने दी मदद, एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

Advertisements