जिले की महिलाओं की आय में वृद्धि के लिए वनोत्पाद प्रसंस्करण एवं विपणन के प्रशिक्षण हेतु दो दिवसीय सामूहिक कार्ययोजना कार्यशाला का आयोजन वन धन विकास केंद्र कुनकुरी में किया गया. जहां वन धन केंद्र संचालित करने वाली स्वसहायता समूह के सदस्यों, ग्रामीण स्वसहायता समूह, हाट बाजार के स्वसहायता समूहों के सदस्यों, महिला लीडरों तथा प्रबंधकों ने भाग लिया.
जहां वन विभाग के मार्गदर्शन में वन धन विकास केंद्रों को मॉडल केंद्रों के रूप में विकसित करने तथा वनों के संरक्षण के साथ वनोपज के व्यापार एवं वनोपज के उचित मूल्य प्राप्ति के लिए प्राथमिक प्रसंस्करण कर विक्रय हेतु रणनीति तैयार करने पर चर्चा की गई. जिसके अनुसार वन विभाग के सहयोग और मार्गदर्शन से सभी गांवों में वनोपज हेतु उत्पादक पौधों के रोपण, संरक्षण और संवर्धन पर जोर दिया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन एफईएस रायपुर एवं दर्पण संस्था जशपुर के सहयोग द्वारा किया गया.
ये खबर भी पढ़ें