जशपुर: फरसाबहार में अवैध रूप से परिवहित करते लगभग 45 बोरी अवैध धान जब्त

कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर अन्य राज्यों से अवैध रूप से परिवहित और संग्रहित धान के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही जारी है. इसी कड़ी में उड़ीसा से अवैध रूप से धान परिवहित की जा रही एक पिकअप वाहन को फरसाबहार की संयुक्त टीम के द्वारा जप्त कर कार्यवाही की गई है.

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर नायब तहसीलदार फरसाबहार, फूड इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम के द्वारा भंडारी सांकरा उड़ीसा से आ रही पिकअप वाहन से लगभग 45 बोरी अवैध धान जप्त कर तुमला थाना में सुपुर्द करने की कार्यवाही की गई है.

 

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: कोहापानी के लोगों को मिलेगी लो वोल्टेज की समस्या से मुक्ति, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय की पहल से लाइन विस्तार हेतु 2.11 लाख रुपये हुए स्वीकृत

Advertisements
Advertisement