Vayam Bharat

जशपुर: कला श्री स्व-सहायता समूह की दीदियों का कमाल, झारखंड समेत अन्य राज्यों से मिल रहे ऑर्डर

भारत सरकार, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त कार्यक्रम डे-एनयूएलएम योजना एवं मिशन क्लीन सिटी योजना के अभिसरण के तहत कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन और मुख्य नगरपालिका अधिकारी, योगेश्वर उपाध्याय के दिशा निर्देश में नगर पालिका परिषद् क्षेत्रांतर्गत डॉ. बाला साहेब देशपाण्डे पार्क जशपुरनगर में डे-एनयूएलएम योजना अंतर्गत कला श्री स्व-सहायता का गठन किया गया. यह समूह शहर को कचरामुक्त करने एवं लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ है. समुदाय के साथ मिलकर किस तरह से सूखा कचरा को रियूज और रिसाईकल करके उपयोगी सामग्री तैयार करते हैं. शहर में बाला साहेब देशपाण्डे पार्क में सौन्दर्गीकरण का कार्य करने का अवसर मिला, जिसके तहत् समूह सदस्यो ने मिलकर कार एवं स्कूटी के 150 नग पुराने टायरों से विन्निन आकृति जैसे मछली, सांप, कमल, कुर्सी-टेबल एवं पानी के बड़े जार से मधुमक्खी, ऊल्लू, चिड़िया तथा अनुपयोगी प्लास्टिक व कॉच के बॉटलों से सेल्फी जोन, फूल, सूरज, टेबल छतरी इत्यादि बनाया गया. स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पार्क में वेस्ट से बेस्ट की विभिन्न आकृतियों व मॉडल्स तैयार किये गये हैं. इससे समूह को अच्छी आमदनी भी हो रही है दीदीयों ने अब तक लगभग 3 लाख तक की आमदनी प्राप्त कर ली है.

Advertisement

शहर के आवासीय घरो एवं डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में एकत्र अनुपयोगी सामग्री जैसे- खाली बॉटल, ड्रम, पुराने पाईप, ढक्कन, पानी का जार व बीयर बॉटल से आर्कषक मॉडल्स तैयार किये गये हैं. स्व-सहायता समूह में कुल 14 सदस्य है, समूह का बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक, जशपुरनगर में है, जिसमे सभी सदस्य 200रू. प्रतिमाह मासिक बचत जमा कर समूह का सफल संचालन कर रही हैं. सुलोचना सिंह समूह की अध्यक्ष ने यह बताया कि अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी सामग्री तैयार करने की रूची मेरा बचपन से ही शौक था. शहर में कल्याण आश्रम, गढ़ कलेवा व सेहत कैफे में अनेकों वस्तुएँ बनाई गई हैं. वेस्ट बॉटल को रियूज करके पेन होल्डर, प्लान्टर, हैंगिंग लैम्प, ड्रीम कैचर, फ्लावर पोट, वेस्ट कपड़े से डोरमेट, बैग, थैला, ज्वैलरी इत्यादि अनेको वस्तुएँ हमारे समूह द्वारा तैयार की जाती हैं.

इस प्रकार के उपयोगी सामग्री की मांग छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों अथवा सीमावर्ती राज्य झारखंड से ऑर्डर मिल रहे हैं. समूह की महिलाओं द्वारा मिलकर उपरोक्त सामग्री तैयार करके समय पर पूरा करने का कार्य कर रही है. शासन की उक्त योजना से जुड़कर हम सभी समूह की महिलाएं शहर को सूखा कचरा मुक्त करने के साथ ही शहर का सौन्दर्गीकरण में अपना योगदान देने के साथ ही अपना पहचान बनाने की शुरूआत निरंतर जारी है. इस काम से स्व-सहायता समूह को अच्छा लाभ मिल रहा है.

Advertisements