जशपुर: रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अम्बिकापुर बना चैंपियन, फाइनल में पोतरा को 3-2 से हराया

जशपुर नगर में 09 से 11 मई 2025 तक आयोजित ओपन चैलेंज रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 में छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा की कुल 18 टीमों ने भाग लिया. शानदार खेल भावना और प्रतिस्पर्धी वातावरण में खेले गए मैचों में अम्बिकापुर ने पोतरा (लैलूंगा) को रोमांचक फाइनल में 3-2 से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता का समापन विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष युवराज शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, एवं नगरपालिका अध्यक्ष अरविंद भगत की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ. प्रतियोगिता में गुमला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में अंकित (लड्डू), अम्बिकापुर को सम्मानित किया गया.

Advertisement

दिनांक 09 मई 2025 से 11 मई 2025 तक आयोजित प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया, जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा उड़ीसा, झारखण्ड की टीमें शामिल हुईं. सभी टीमों ने बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी भावना का परिचय दिया और प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें चार टीम कुरडेग & पोतरा, अम्बिकापुर & गुमला के मध्य सेमी फाइनल खेला गया. जिसमें अम्बिकापुर व पोतरा (लैलूंगा) ने अपने दोनों प्रतिद्वंदी टीम को लगातार सेटों में 3-0 से हरा कर फायनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में हारी कुरडेग व गुमला के मध्य तृतीय पुरस्कार के मैच में गुमला ने 3-1 से सेट जीत कर अपना कब्ज़ा जमा लिया.

फाइनल मैच समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जशपुर विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष युवराज शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत की उपस्थिति में अम्बिकापुर & पोतरा ( लैलूंगा) के मध्य प्रारम्भ हुआ, दोनों टीम के बीच संघर्ष पूर्ण मैच चला. दोनों टीम को एक-एक पॉइंट के लिये संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अम्बिकापुर टीम में पुराने अनुभवी व युवा चेहरों से सजी हुई टीम होने से अनुभव का फायदा मिलने से मैच के अंतिम व निर्णायक समय में पोतरा (लैलूंगा) को 3-2 सेट से मात देते हुए प्रतियोगिता का सिरमौर बनी. जिसे मुख्य अतिथियों द्वारा 21 हजार नगद एवं ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार नगद व ट्राफी पोतरा टीम को तृतीय पुरस्कार 07 हजार नगद व ट्राफी – गुमला (झारखण्ड) को दिया गया. प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी अंकित (लडडू) अम्बिकापुर, बेस्ट सेटर-सच्चिदानंद (लल्ला अम्बिकापुर) बेस्ट स्मैशर जे. पी (सोन) पोतरा, बेस्ट डिफरेंसर मानी, पोतरा, फाइनल मैच का मैन आफ द मैच रवि खुटिया, अम्बिकापुर. को घोषित किया गया.

पूरी प्रतियोगिता में जिला प्रशासन से आये ओंकार यादव एसडीएम जशपुर, हरिओम द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर एवं विश्वास राव मस्के, डिप्टी कलेक्टर का पूरा सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा है. इसके अतरिक्त कमेटी के सभी सदस्य हर क्षेत्र में अपने दिये गए दायित्वों का निर्वहन किया, विशेष रूप से कार्य करने के लिए दशरथ (टार्जन) को सम्मानित किया गया, साथ ही बाहर से आए हुए नेशनल रेफरी – दिनेश साहू, स्टेट रेफरी मुन्ना राजवाड़े, जशपुर वासियों, मिडिया साथियों व अतिथि गणों के सहयोग से सफलतापूर्वक प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया गया.

Advertisements