जशपुर: जिले में पशु विभाग ने पशु चिकित्सा शिविर लगाकर पशुओं का किया नि:शुल्क उपचार

पशुधन विकास विभाग द्वारा विकासखंड जशपुर के ग्राम पंचायत – बालाछापर में विगत दिवस पशु प्रदर्शनी मेला एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पशुपालकों को उत्कृष्ट पशु पक्षी हेतु पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त पैरा में यूरिया उपचार, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, गोमूत्र और गोबर से जीवामृत बनाने की विधी, पशुओं के नस्लों का डिस्पले तथा पशुओं का आवास, रोग और आहार प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए निःशुल्क पशु औषधि वितरण किया गया.

Advertisements