जशपुर: ANM, CHO व योग मित्र दे रहे गर्भवती महिलाओं को विशेष योगाभ्यास प्रशिक्षण, 26 नवंबर तक लगेगा शिविर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं यूनिसेफ का साक्षा कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष योगाभ्यास परियोजना के अन्तर्गत 5 दिवसीय विशेष योगभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 से 26 नवम्बर 2024 तक वशिष्ट कम्यूनिटी हॉल जशपुर में आयोजित किया गया है. इसी कड़ी में शनिवार को अध्यक्ष नगर पालिका परिषद राधेश्यामराम भगत, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, पार्षद नीतू गुप्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं उप संचालक समाज कल्याण टी.पी. भावे की उपस्थिति में प्रशिक्षण का प्रथम दिवस संपन्न हुआ.

कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में आयोजित गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम के तहत जिले में मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के 50 चिन्हाकित पाट क्षेत्र में संचालित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरो में कार्यरत ए.एन.एम, सी.एच.ओ. एवं योग मित्रों को प्रशिक्षण छ.ग. योग आयोग रायपुर से आये नोडल अधिकारी रविकांत कुम्भकार, योग समन्वयक ज्योति साहू, योग प्रशिक्षक रश्मि पटेल एवं जिला समन्वयक अशोक कुमार यादव द्वारा दिया जा रहा है.

प्रशिक्षण के दौरान गर्भवती माताओं के लिए निर्धारित एवं लाभकारी सुक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम, नाणीशोधन व्यायाम, मेडिटेशन, मार्जरी आसन एवं बालआसन का प्रदर्शन सह अनुकरण कराया गया. साथ ही उक्त आसनो के लाभ को बताया गया तथा अपने-अपने क्षेत्र के चिन्हाकित गर्भधात्री माताओं को उक्त व्यायाम आसन एवं यौगिक क्रियाये शैनेः-शैनेः एवं प्रसन्नता से कराने के लिए प्रशिक्षित किया गया. ताकि वे सामान्य रुप से स्वास्थ्य शिशु को सुरक्षित जन्म दे सके.

Advertisements
Advertisement