जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय के मुख्य आतिथ्य में सरस्वती शिशु मंदिर कांसाबेल में वार्षिक उत्सव एवं वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई. इस अवसर पर उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
सालिक साय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा समाज के विकास का मूलमंत्र है. सरस्वती शिशु मंदिर जैसे संस्थान ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की अलख जगाने को काम कर रहे हैं. शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी हैं और यह विद्यालय दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को देखकर उन्हें गर्व की अनुभूति होती है.
इस अवसर पर विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई और कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. समारोह में जनपद सदस्य शिप्रा दास, विद्यालय के व्यवस्थापक त्रिलोक अग्रवाल, अध्यक्ष श्यामू गोयल, धर्मपाल अग्रवाल, सरपंच अनिल एक्का, उपसरपंच अमित जिंदल, भूषण वैष्णव, नारायण दास, प्रभात शर्मा, प्रधानाचार्य, भैया जी, दीदी जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने का संकल्प लिया.