मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले के किसानों को अच्छी आमदनी मिले और किसान आर्थिक रूप से सशक्त हो इस हेतु कृषि और उद्यान विभाग द्वारा किसानों को रबी फसल के अलावा खरीफ सीजन में भी खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. खेती के लिए उपयुक्त बीच सहित विभागीय योजनाओं से मिलने वाली लाभों की जानकारी देकर उन्नती कृषि करने में मार्गदर्शन के साथ सहयोग किया जा रहा है.
इसी कड़ी में बगीचा विकासखण्ड के ग्राम बिमड़ा निवासी शंभू साय को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रशांत कुमार पैंकरा के द्वारा धान के बदले ग्रीष्मकालीन मूंगफली फसल की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत 40 किलोग्राम मूंगफली बीज कृषि विभाग से निःशुल्क प्रदान किया गया. जिससे कृषक ने 0.400 हे. रकबे में मूंगफली फसल की खेती की है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग से उन्हें बीज के साथ-साथ सूक्ष्म पोषक तत्व खाद एवं दवाई भी दिया गया. जिससे उनको कृषि कार्य करने में कम लागत लगा तथा समय-समय पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा खेत का निरीक्षण कर आवश्यक सलाह एवं मार्गदर्शन दिया, जिससे उनकी फसल काफी अच्छी स्थिति में है. फसल का उपज अच्छा होने एवं अभी वर्तमान में बाजार भाव अच्छा मिलने पर अच्छी आमदनी होने की संभावना है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कृषक ने बताया कि उनके पास कुल 2.919 हेक्टर जमीन है. पहले खरीफ सीजन में धान की खेती करते हैं तथा रबी सीजन में भी धान की खेती करते थे. जिससे खेती का खर्चा बहुत ज्यादा एवं उत्पादन अपनी इच्छा के अनुरूप नहीं मिल पाता था. पानी की खपत भी बहुत ज्यादा होती थी. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क करके और कृषि विभाग के विभिन्न योजना के सम्बन्ध में जानकारी लेकर अब योजना का लाभ लेते हुए अच्छी खेती कर रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति कृषक शंभू ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है.