जशपुर: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग सुविधा हेतु आवेदन 11 दिसंबर तक

राजीव युवा उत्थान योजना के तहत जिले के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे रेल्वे, बैंकिंग, एस.एस.सी. अन्य के लिए निःशुल्क कोचिंग दिए जाने का प्रावधान है. जिसमें 100 सीटों के लिए आवेदन मंगाया गया है. इसके लिए विद्यार्थियों को 11 दिसंबर तक आवेदन करना होगा. इसमें अनुसूचित जाति के लिए 30, अनुसूचित जनजाति के लिए 50, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 20 सीट आरक्षित की गई है. इसके अलावा वर्गवार 33 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. इसमें विद्यार्थियों को एक हजार रूपए स्कॉलरशिप देने का भी प्रावधान है. विद्यार्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है.

Advertisements
Advertisement