जशपुर: आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के तहत आवेदन 14 फरवरी तक आमंत्रित

अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के ग्रामीण प्रतिभावना छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने, नई सोच के साथ बेहतर कैरियर चयन का अवसर प्रदान करते हुए प्रतिस्पर्धी बनाने तथा बहुमुखी व्यक्तित्व विकास के लिए अवसर प्रदान कराने के लिए आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना (यथा संशोधित 2021) लागू किया गया है. इसके अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के चयनित उत्कृष्ट निजी आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश कराया जाता है तथा कक्षा 12वीं तक शाला का सम्पूर्ण शुल्क विभाग द्वारा वहन किया जाता है.

Advertisement1

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अन्तर्गत वे विद्यार्थी जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हो, छ.ग. राज्य के मान्य अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो, तथा मान्यता प्राप्त शाला में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत, जो कक्षा चौथी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो, तथा जिसके पालक की समस्त स्त्रोतों से आय 2.50 लाख से अधिक न हो एवं ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में अध्ययनरत हो वही विद्यार्थी पात्र होंगे.

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी उत्कर्ष योजना  शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु दिनाँक 23.03.2025 (दिन रविवार) को समय 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक जिला मुख्यालय में परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन दिनाँक 14.02.2025 (दिन शुक्रवार) तक सबंधित शाला प्रमुख के माध्यम से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर के कार्यालय में कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते हैं अथवा योजना के संबंध में विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाईट https://tribal.cg.gov.in/  में भी जानकारी उपलब्ध है.

Advertisements
Advertisement