कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर अन्य राज्यों से अवैध रूप से परिवहित और संग्रहित धान के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है. इसके साथ ही प्रशासन की टीम किसी भी गड़बड़ी की आंशका के मद्देनजर बार्डर इलाकों के चेकपोस्ट और धानखरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रहे हैं.
इसी कड़ी में पत्थलगावं राजस्व अमला और पुलिस की टीम के द्वारा ग्राम चौरा, तहसील पत्थलगांव का औचक निरीक्षण कर 21 टन लगभग 500 बोरी धान जप्त किया गया है. राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह धान झारखंड से लाकर किसान चेतन के घर पर रखा जा रहा था. जिसमें से 150 बोरी धान जप्त कर पत्थलगांव थाने का सुपुर्द किया गया है. शेष 350 बोरा धान उपसरपंच को सुपुर्द किया गया है. जब्ती की कार्यवाही मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार पत्थलगांव नीलम पिस्दा, राजस्व निरीक्षक तारा चन्द राठौर, पटवारी श्रवण कुमार, पुलिस बल एवं गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में की गई.
प्रशासन की टीम रात्रीकालीन को भी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है. बीती रात 10 बजे नायाब तहसीलदार रोहित गुप्ता और राजस्व अमला के अन्य कर्मचारियों ने लोदाम बैरियर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने निरीक्षण पंजी की जांच की और कर्मचारियों को सक्रियता बरतने के निर्देश भी दिए.
ये खबर भी पढ़ें