Vayam Bharat

जशपुर: सीएम साय के मंशानुरूप बेसहारा वृद्ध जनक को वृद्धाश्रम बांकीटोली में मिला आश्रय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले के बेसहारा जिनका कोई घर द्वार नहीं है ऐसे वृद्धजनों का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. जशपुर में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के द्वारा जनक वृद्धाश्रम बांकीटोली जशपुर में संचालित किया जा रहा है. कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ता कु.जमनी यादव फिल्ड के माध्यम से ग्राम बड़ाटेम्पू मनोरा में निवासरत् बेसहारा वृद्ध फौदा मिंज उम्र 65 वर्ष को इस कड़ाके की ठण्ड में बाहर निवास कर रहे थे.

Advertisement

जिसे जिले में संचालित वृद्धाश्रम उचित देखभाल संरक्षण के लिए वृद्धाश्रम में संरक्षण प्रदान किया गया है. निवासरत वृद्धजनों का देखरेख प्रबधंक कु. वंदना तिग्गा, गांगी बाई, मालती यादव, शुभन कुमार एवं पदमनी भगत की निगरानी में विशेष देखभाल किया जा रहा है. अगर कोई वृद्ध महिला-पुरूष बाहर बेसहारा, घुमंतु भिक्षावृति करते दिखे व आश्रम में रहने को इच्छुक हो तो संपर्क नम्बर 7898817658 व 7804036672 में सूचना दे कर समाज सेवा कर सकतें है.

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: ANM, CHO व योग मित्र दे रहे गर्भवती महिलाओं को विशेष योगाभ्यास प्रशिक्षण, 26 नवंबर तक लगेगा शिविर

Advertisements