जशपुर: बाल विवाह मुक्त भारत के लिए जागरूकता अभियान जारी, शक्तिमान अवतार में लोगों को जागरूक कर रहे swayamsevak

जिला प्रशासन जशपुर और यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से चल रहे “जय हो” कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का अनोखा प्रयास किया जा रहा है. राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शक्तिमान के रूप में लोगों को बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं.

Advertisement

Ads

जिला कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन और यूनिसेफ जिला समन्वयक के नेतृत्व में अभियान को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है. जागरूकता कार्यक्रम में शक्तिमान का किरदार निभाते हुए स्वयंसेवक ग्रामीणों को समझा रहे हैं कि बाल विवाह न केवल बच्चों के जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि यह उनके स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी गहरा असर डालता है. साथ ही उन्होंने लोगों को यह संदेश दिया कि यदि वे कहीं बाल विवाह होते देखें तो तुरंत 1098 पर कॉल कर इसकी जानकारी दें.

कार्यक्रम दौरान सगेस मनोरा स्कूल से प्रभारी प्राचार्य संशोधन मिंस, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रतिनिधि शिवचरण भगत, आशुतोष, मीनाक्षी शामिल रहे. इस अनूठे प्रयास ने लोगों के बीच सकारात्मक प्रभाव छोड़ा है और सामाजिक बदलाव की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया है.

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: SDM बगीचा ने राजस्व निरीक्षक और पटवारियों की ली समीक्षा बैठक, राजस्व के लम्बित प्रकरणों का निराकरण करने के दिए निर्देश

Advertisements