जशपुर: नेटवर्क की असुविधा वाले स्थानों के हितग्राहियों के घर घर जाकर बनाया जा रहा आयुष्मान वय वंदना कार्ड

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत् लाभ दिए जाने हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा डोर-टू डोर जाकर आयुष्मान वय वंदना कार्ड  बनाया जा रहा है.

Advertisement

इसी कड़ी में ग्राम सजापानी में हितग्राहियों के घर घर जाकर आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया गया और जहां नेटवर्क की असुविधा के कारण कार्ड बनाने में परेशानी हो रही थी. वहां हितग्राहियों को एक पेड़ के नीचे एकत्रित कर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड बनाया गया.

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का दायरा बढ़ाते हुए केन्द्र सरकार ने 70 साल व इससे अधिक उम्र के लोगों को 5 लाख तक मुक्त इलाज की सुविधा दिये जाने हेतु आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से योजना का शुभारंभ किया है. जिसका लाभ आयुष्मान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसी भी निजी और सरकारी अस्पताल में करा सकते हैं. इसका लाभ हर वर्ग व आयु के वरिष्ठजन ले सकते हैं. इसकी एक और खास बात यह है कि पहले से परिवार का आयुष्मान कार्ड बना हो तो भी 70 से ज्यादा वालों को 5 लाख का अतिरिक्त कवर मिलेगा. बुजुर्गों को इस योजना के तहत लाभान्वित करने के लिए जिले के समस्त 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को पात्रता का आधार हितग्राही की आयु ही पात्र होगी, जिसे आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापित किया जाएगा.

Advertisements