कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार जनपद पंचायत मनोरा के सामुदायिक भवन में विगत दिवस बैंक मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान बैंक मेला में बैंक लिंकेज के तहत 49 स्व सहायता समूह को 1 करोड़ 02 लाख 50 हजार रूपए ऋण राशि एवं मुद्रा लोन के तहत 46 सदस्यों को 55 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति देकर वितरण किया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला में बैंक लिंकेज के तहत् 17 समूहों को 25.50 लाख का फ्रेस लोन एवं 32 समूहों को 77 लाख रूपए का रिन्यूअल दिया गया है. इस अवसर पर जनपद सीईओ, एलडीएम, जिला पंचायत से अनामिका, सोनक्यारी के शाखा प्रबंधक विपिन टोप्पो, आस्ता ब्रांच से राजीव, मनोरा ग्रामीण बैंक से अमरेंद्र कुमार, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक मीनाक्षी, बैंक मित्र, समूह से जुड़ी दीदी उपस्थित थीं.