कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी अजय शर्मा के दिशा निर्देश में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के तहत महिला बाल विकास विभाग द्वारा बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत सरडीह में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित हितग्राहियों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
Advertisement
इसके साथ ही ग्राम पंचायत दुर्गा पार,मैनी, विमड़ा,पेटा ग्राम पंचायत में महतारी वंदन सम्मान समारोह कार्यकम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित थे.
Advertisements