मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले में लोगों को शासकीय योजनाओं से निरंतर लाभान्वित किया जा रहा है. इसी तारतम्य में कृषि विभाग के द्वारा बिरीमडेगा के किसान समली राम को कृषक समृद्धि योजना से लाभांवित किया गया है और राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन तिलहन योजना के तहत मूंगफली बीज प्रदान की गई.
किसान समली राम ने बताया कि वह ग्राम बिरीमडेगा विकासखण्ड पत्थलगांव के निवासी हैं. उनके पास कुल 2 हेक्टर जमीन है जिसमें सभी जमीन में खरीफ सीजन में धान की खेती करता है. रबी सीजन में खेती करने के लिए सिंचाई का साधन नहीं होने के कारण खेती नहीं करता था.
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उजित पैंकरा से सम्पर्क किया और उन्होंने कृषि विभाग के विभिन्न योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी. कृषि विभाग द्धारा संचालित कृषक समृद्धि योजना के तहत नलकूप खनन कराया और रबी सीजन में भी नलकूप से धान की खेती करता था, जिससे उन्हें संतोषप्रद आमदनी प्राप्त नहीं होता था. इस दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा धान के बदले अन्य फसल दलहन तिलहन एवं मक्का प्रोत्साहान योजना के तहत ग्रीष्मकालीन मूंगफली फसल की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया और राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन तिलहन योजना के तहत मूंगफली बीज कृषि विभाग से लिया और अब मूंगफली फसल की खेती की गई. जिसका उपज अच्छा हुआ है एवं उपजाऊ को देखकर अच्छी आय प्राप्त होने की संभावना है. किसान ने उचित मार्गदर्शन से अच्छी उत्पादन होने को देखते हुए खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है.