जशपुर: ग्राम खरसोटा की बिरजमनी महली को मिला पक्का आवास, अब बारिश में नहीं होगी परेशानी

कहते हैं कि अगर संकल्प मजबूत हो और शासन की योजनाएं साथ दें, तो हर सपना साकार किया जा सकता है. मनोरा विकासखंड के ग्राम खरसोटा निवासी श्री राजकुमार महली और उनकी पत्नी बिरजमनी महली की कहानी इसकी जीवंत मिसाल है. प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत इस परिवार को पक्का आवास स्वीकृत हुआ है, और आज उनका नया घर निर्माण की अंतिम अवस्था में है.

Advertisement

बिरजमनी महली बताती हैं कि उनका पुराना कच्चा मकान जर्जर हो चुका था. खासकर बारिश के मौसम में उन्हें और उनके बच्चों को रहने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें जो नया मकान मिला है, वह उनके जीवन को स्थिरता और सुरक्षा प्रदान करेगा.

“हमने कभी नहीं सोचा था कि अपना पक्का घर बना पाएंगे. आज जब हम अपने हाथों से बनते घर की दीवारों को खड़ा होते देख रहे हैं, तो गर्व और खुशी से दिल भर आता है. जल्द ही छत ढलाई का काम भी शुरू हो जाएगा और हमारा सपना पूरा हो जाएगा,”- ऐसा कहती हैं बिरजमनी, जिनकी आंखों में अब भविष्य को लेकर आशा और आत्मविश्वास है.

बिरजमनी बताती हैं कि वह खेती और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं. उनके तीन बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. शासन द्वारा उन्हें महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसे वे भविष्य के उपयोग के लिए सहेज कर रख रही हैं.

Advertisements