Vayam Bharat

जशपुर: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा केन्द्रों का विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं उड़नदस्ता दल ने किया सघन निरिक्षण

कलेक्टर जशपुर के निर्देशानुसार नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा केंद्रों का विकासखण्ड स्तरीय उड़नदस्ता दल के द्वारा सघन निरिक्षण किया गया. विकासखंड बगीचा में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शासकीय कन्या उ. मा. वि. बगीचा. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम बगीचा ड़ी.ए.व्ही. उ. मा. वि. बगीचा में शांति पूर्ण संचालित पायी गई. शा. कन्या उ. मा. वि. बगीचा में नवोदय परीक्षा में कुल 12 कमरों में संचालित थी. केंद्र में कुल परीक्षार्थी की संख्या 288 थी, जिसमे 207 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए तथा शेष 81 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. स्वामी आत्मानंद उ. मा. वि. बगीचा बगीचा में नवोदय परीक्षा में कुल 10 कमरों में संचालित थी. केंद्र में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 470 थी, जिसमें 257 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए तथा शेष 213 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. डीएव्ही उ. मा. वि. बगीचा में नवोदय परीक्षा में कुल 15 कमरों में संचालित थी. केंद्र में कुल परीक्षार्थी की संख्या 360 थी, जिसमे 212 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए तथा शेष 148 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. उक्त तीनो केन्द्रो में नवोदय विद्यालय से आये सी. एल. ओ. की निगरानी में प्रवेश परीक्षा शांति पूर्ण संचालित पायी गई. उड़न्दस्ता दल में विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम. आर. यादव, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार टोप्पो तथा बी. आर. सी. सी. कृष्ण कुमार राठौर शामिल थे.

Advertisement
Advertisements