Vayam Bharat

जशपुर: पीएचसी घोलेंग में हुई विकासखण्ड स्तरीय सीएचओ समीक्षा बैठक, NQAS में 100% भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश

जशपुर विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोलेंग में विगत दिवस विकासखण्ड स्तरीय समस्त सीएचओ की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में समस्त स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प, एनक्यूएएस में शत प्रतिशत भाग लेने एवं सभी कमियों को एक हफ्ते में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. साथ ही 100 दिवसीय टीबी निरामय योजना के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया. सभी केंद्र से पेंडिंग आरसीएच, एचएमआईएस एंट्री पूर्ण करने के लिए भी कहा गया.

Advertisement

 

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर विकासखण्ड में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता श्रमदान का किया गया आयोजन

Advertisements