जशपुर विकाखण्ड के ग्राम पंचायत नीमगांव में ब्लॉक स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जशपुर एसडीएम ओंकार यादव, तहसीलदार जयश्री राजनपथे जनपद पंचायत सीईओ लोकहित भगत एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वयं उपास्थित होकर लोगों की समस्या से अवगत होकर तत्काल निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया.
Advertisement
जन समस्या निवारण शिविर में आयुष विभाग, महिला बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, परिवहन विभाग, रेशम विभाग, छ.ग. अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण विभाग एवं अन्य विभागों के द्वारा लोगों की समस्या का तत्काल निराकरण किया गया. साथ ही, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी शिविर में उपस्थित लोगों को दी गई.
Advertisements