Left Banner
Right Banner

जशपुर: जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए इच्छुक अभ्यार्थी 25 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण नवा रायपुर अटल नगर के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 जून से शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यार्थी 25 जून 2025 रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल वेबसाइट cgiti.admissions.nic.in के माध्यम से ही किए जा सकेंगे.

संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है. प्रवेश से संबंधित सभी दिशा-निर्देश और नियम वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश विवरणिका में दिए गए है. अभ्यार्थियों को सलाह दी गई है आवेदन करने से पहले विवरणिका का ध्यानपूर्वक पढ़े, ताकि किसी प्रकार की गलती न हो.

जरूरी जानकारी या मदद के लिये अभ्यार्थी निकटम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुनकुरी संपर्क नम्बर 9424222680 व 9981037818, कांसाबेल संपर्क नम्बर 6260989653, तपकरा संपर्क नम्बर 8103567455, बगीचा संपर्क नम्बर 9424266223, आरा संपर्क नम्बर 7974243049 एवं दुलदुला संपर्क नम्बर 6267197305 में संपर्क कर मार्गदर्शन ले सकते है.

Advertisements
Advertisement