Vayam Bharat

जशपुर: अग्निवीर भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी हुए रायगढ़ रवाना

भारतीय थलसेना द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती हेतु रायगढ़ में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए सोमवार को जिले के अभ्यर्थियों को रवाना किया गया. जिसके लिए कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार परिवहन हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई थी. जिसमें पूर्व में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण जिले के अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे.

Advertisement

यह शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 से 12 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है, इसमें 11 एवं 12 दिसम्बर को जशपुर के अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जाएगी. इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह ने जिला प्रशासन की ओर से भावी अग्निवीरों को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया.

Advertisements