जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर के अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र कुमार साहू द्वारा विगत दिवस 14 मई 2025 को जिला जेल जशपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें जेल में निरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य, बंदियों को दिये जा रहे भोजन एवं जेल के साफ-सफाई व जेल की सुरक्षा के संबंध में जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। साथ ही जेल में निरूद्ध बंदियों को उनके प्रकरण में पैरवी हेतु जिला स्तर पर निःशुल्क लीगल डिफेंस कोसिल एवं तालुका स्तर पर निःशुल्क पैनल अधिवक्ता प्रदाय किये जाने के संबंध में जानकारी दिया गया। इस दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जेल अधीक्षक जशपुर उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisements