Left Banner
Right Banner

जशपुर: प्रमुख अभियंता ने जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को कार्य पूर्ण करने और जलप्रदाय जल्द शुरू करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार अनुसार और उप मुख्यमंत्री अरूण साव के मार्गदर्शन में जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए गए हैं.

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता टी डी शांडिल एवं अधीक्षण अभियंता ने जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत  ग्राम बगिया, चराईडाड़ सोन क्यारी, लोरो, खमखेड़ा में प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक कार्य पूर्ण करने एवं जलप्रदाय शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए. उन्होंने गांव में पहुंचकर ग्राम वासियों को योजना के संचालन में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने एवं व्यवधान रहित जलप्रदाय ग्राम वासियों को मिलता रहे इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों को समझाइश दी.

जिले के ग्रामों में निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों को शासन की मंशा रूप योजनाओं का संचालन ग्राम वासियों के द्वारा ही किया जाए. इसके लिए सलाह दी गई एवं ग्राम वासियों को उचित प्रशिक्षण देने हेतु विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए गए. उन्होंने जिले में प्रस्तावित समूह जलप्रदाय योजनाओं के स्रोत स्थल मयाली डेम, हल्दी मुंडा, लावाकेरा, खमगेड़ा, तमता डेम, बड़ा बनाई पर बनाए जाने वाले इंटेक स्थल पर पानी की उपलब्धता के संबंध में निरीक्षण किया गया और विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर गुणवत्तापूर्वक समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

इस दौरान प्रमुख अभियंता टीडी शांडिल, अधीक्षण अभियंता समीर गोण कार्यपालन अभियंता एस बी सिंह सहित विभागीय सहायक अभियंता एवं उप अभियंता उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement