Vayam Bharat

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना: कैंसर पीड़ित मंशूर खान के इलाज के लिए 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की दी स्वीकृति

कठिन आर्थिक परिस्थिति और बीमारी से संघर्ष कर रहे लोगों के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना किसी वरदान से कम नहीं है. संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आम नागरिकों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए प्राथमिकता के साथ काम कर रहे हैं. अपने शुरूआती राजनैतिक जीवन से मुख्यमंत्री बनने तक के सफर में मुख्यमंत्री लोगों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए हमेशा सक्रिय रहे हैं. मुख्यमंत्री साय ने इसी संवेदनशीलता परिचय देते हुए कैंसर से पीड़ित मंशूर खान के इलाज के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 10 लाख रूपए की राशि की स्वीकृति दी है.

Advertisement

होटल का व्यवसाय कर अपना जीवन गुजर-बसर करने वाले जशपुर के मंसूर खान को जब पता चला कि उन्हें कैंसर है तो उसके जीवन में संकट आ गया. उन्होंने अपना इलाज वेल्लोर में कराया. अभी उनका उपचार बालको मेडिकल सेंटर रायपुर में चल रहा है. उन्होंने बताया की उनके उपचार में अब तक 20 लाख रूपए तक खर्च हो चुका है. सामान्य परिवार में आने वाले मंशूर के लिए घर का खर्च चलाने के साथ ही अपना ईलाज करना बहुत मुश्किल होता जा रहा था. घर की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही थी। ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में इस संबंध में आवेदन दिया.

कैंप कार्यालय ने इस पर पहल करते हुए समन्वय स्थापित किया. मुख्यमंत्री साय ने उनके आवेदन पर ईलाज हेतु 10 लाख रूपए की राशि की स्वीकृति दी है. मंशूर खान और उनके परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन परिस्थिति में मिली मदद उनके लिए एक बड़ा सहारा बनेगा. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गंभीर और दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए 25 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. यह योजना जरूरतमंद लोगों को कठिन परिस्थितियों में उम्मीद और सहारा प्रदान कर रही है.

Advertisements