Vayam Bharat

जशपुर: ग्राम पंचायत पुसरा में श्रमदान द्वारा मन्दिर परिसर में की गई सफाई

ग्राम पंचायतों को स्वच्छ करने के लिए कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार श्रमदान कर सफाई का कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत सोमवार को जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत कांसाबेल के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पुसरा में श्रमदान द्वारा स्वच्छता हेतु अभियान चलाया गया.

Advertisement

इस अभियान में जनपद पंचायत सीईओ जयगोविंद गुप्ता सहित सरपंच अनक राम, ग्राम के पंचगण, जनप्रतिनिधि, सचिव, ग्रामीण समूह की स्वच्छग्राही दीदियाँ सहित ग्रामीण उपस्थिति रहे. सभी ने मिलकर स्वच्छता के संबंध में चर्चा कर ग्राम में स्थित मंदिर परिसर के साथ ही सामुदायिक शौचालय की सफाई श्रमदान द्वारा की गई. इसके पश्चात सभी ने मिलकर स्वच्छता का संकल्प भी लिया.

Advertisements