जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के निर्देशानुसार विकास खंड दुलदुला के ग्राम पंचायत लोरो में स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया. जिसमें ग्राम पंचायत के बाजार परिसर की साफ सफाई की गई. सिंगल यूज प्लास्टिक के साथ साप्ताहिक लगने वाले बाजार से निकलने वाले कचरे को साफ किया गया. इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीडीसी जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, स्वच्छता ग्राही दीदी, जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीण जन उपस्थित हुए साथ ही ग्रामवासियों ने शपथ लेकर गंदगी न करने एवं हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने हेतु प्रेरित किया गया.
Advertisement
Advertisements