जशपुर: नशा मुक्ति केंद्र का कलेक्टर और SSP ने किया निरीक्षण, भर्ती मरीजों से बात कर नशा पान से दूर रहने की दी गई सलाह

कलेक्टर रोहित व्यास और SSP शशि मोहन सिंह ने जशपुर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र और पुनर्वास केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और केन्द्र में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. वर्तमान में केन्द्र में 15 सीट संचालित किया जा रहा है. जहां शराब, मादक पदार्थ के आदी नशा करने वाले लोगों को नशा मुक्ति केंद्र में 1 माह रखकर उनको ईलाज के साथ काउंसलिंग भी की जाती है. कलेक्टर और एस एस पी ने नशा मुक्ति केंद्र में रहने वाले लोगों को शराब बीड़ी, खैनी और मादक पदार्थ से दूर रहने की सलाह दी गई है और एक माह रहने के बाद जब वे अपने घर जाते हैं तो अपने आस पास के मित्र, परिवार के लोग, परिजनों को भी नशा पान से दूर रहने की सलाह देने के लिए भी कहा गया है. कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी श्री टी पी भावें को नशा मुक्ति केंद्र में एक माह रहने के बाद व्यक्ति घर जाने के बाद फिर से तो नशा नहीं कर रहा है उसकी ट्रैकिंग करवाने के भी निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने नशा मुक्ति केंद्र के भोजन, रहन सहन,खान पान, डाक्टरों की नियमित उपस्थिति और काउंसलिंग की भी जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी समाज कल्याण विभाग के उप संचालक टी पी भावें महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा तहसीलदार जशपुर जयश्री और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisements