जशपुर: कलेक्टर और SSP ने ढोकड़ा जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का किया अवलोकन, मुख्यमंत्री के संभावित दौरा को देखते हुए लिया तैयारी का जायजा

कलेक्टर रोहित व्यास और SSP शशि मोहन सिंह ने शुक्रवार को कांसाबेल विकासखंड के ढोकड़ा में जगन्नाथ मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में मुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना को देखते हुए तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आम नागरिकों के लिए छाया पानी, बिजली स्वास्थ्य सुविधाएं, पार्किंग सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीएम बगीचा रितुराज बिसेन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

Advertisement

Ads

Advertisements