Vayam Bharat

जशपुर: कलेक्टर ने ‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’ में अधिक से अधिक अंशदान देकर वीर सपूतों के प्रति स्नेह और सम्मान व्यक्त करने की अपील की

देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वाेत्तम बलिदान करने वाले अमर वीर शहीदों और सैनिकों को सम्मानित करने के लिए प्रति वर्ष 7 दिसम्बर को “सशस्त्र सेना झण्डा दिवस‘‘ मनाया जाता है.

Advertisement

कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड जशपुर रोहित व्यास ने जिला के सभी सशस्त्र सेना के सेवारत जवानों, भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों का ‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’ अवसर पर हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा है कि हमारी सेना देश का विश्वास, गौरव और प्रेरणा हैं. हमारी सशस्त्र सेना ने देश की सीमाओं की रक्षा, आतंकवाद का सामना एवं प्राकृतिक आपदाओं में अपने वीरता, समर्पण एवं सेवा भाव से अनूठी मिसाल कायम की है जिसके लिए समस्त देशवासी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. अपने सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों के प्रति आदर व्यक्त करने के लिए सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हमारे लिए एक अवसर है. उन्होंने कहा जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि इस अवसर पर अधिक से अधिक अंशदान देकर अपने वीर सपूतों के प्रति अपना स्नेह और सम्मान व्यक्त करें.

Advertisements