कलेक्टर रोहित व्यास ने पत्थलगांव के सिविल अस्पताल, सह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के हरेक कमरे एवं वॉर्डों में जाकर व्यवस्थाओं का जाएजा लिया और मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली इलाज और अन्य सेवाओं के संबंध में चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों से भी चर्चा कर अस्पताल में मरीजों के इलाज और उन्हें मिलने वाली सुविधओं से अवगत हुए.
कलेक्टर रोहित व्यास ने इस दौरान अस्पताल परिसर में पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, साफ-सफाई, विषेशकर मेडिकल वेस्ट का समय पर निराकरण करने और सीपेज को मरम्मत करने के निर्देश दिए. इस मौके पर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेम्स मिंज, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता मौजूद रहे.
कलेक्टर ने ओपीडी में आए मरीजों एवं वॉर्डों में भर्ती मरीजों से अस्पताल में उन्हें मिलने वाली सेवाओं के संबंध में चर्चा की. उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली डाइट चार्ट का कड़ाई से पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए और अस्पताल के मुख्य दरवाजों के पास वाहन खड़ी ना करने एवं पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी कहा. कलेक्टर ने अस्पताल के अंदर और परिसर में स्थित शौचालयों में लगातार साफ-सफाई रखने एवं पीडब्लूडी विभाग से समन्वय कर सभी टूटे पाइप, नल आदि, सीपेज को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित भी किया.
कलेक्टर ने अस्पताल में संचालित लैब, एनआरसी, ब्लड स्टोरेज यूनिट, एनबीएसयू, आईसीयू, स्टोर, डायलिसिस कक्ष, आई ओटी, जनरल ओटी, कोल्ड चेन प्वाइंट, सोनोग्राफी कक्ष, टीकाकरण कक्ष, चिरायु कक्ष, मलेरिया विभाग, पैथोलॉजी कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही उन्होंने ओपीडी पंजीयन के वेटिंग एरिया में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, सभी उपलब्ध डॉक्टरों की सूची लगाने एवं एमरजेंसी डयूटी में लगाए गए डॉक्टरों के नाम और मोबाइल नंबर लगाने और स्ट्रेचर की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया. कलेक्टर ने रसीद काउंटर में बड़े अक्षरों में रेट लिस्ट लगाने, बेकार पड़े समानों के निलामी करने के लिए भी कहा. इस दौरान बी.ई.टी.ओ, बीडीएम, नगर पंचायत सीएमओ सहित अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे.