कलेक्टर रोहित व्यास ने दुलदुला ग्राम पंचायत में प्रिया स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्लास्टिक बेलिग मशीन के माध्यम से प्लास्टिक का एकत्रीकरण करके डिस्पोज किया जा रहा है. इन गतिविधियां की जानकारी ली. इस अवसर पर कुनकुरी एसडीएम नन्द जी पांडे तहसीलदार राहुल कौशीक और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.
Advertisement
कलेक्टर ने प्रिया स्व सहायता समूह की महिलाओं को अन्य आजीविका मूलक गतिविधियों में शामिल करने के निर्देश दिए हैं. ताकि वे आर्थिक रूप से सक्षम हो सके स्व सहायता समूह की महिलाओं ने दोनों पत्तल चप्पल निर्माण कार्य करने की इच्छा जाहिर की जिस पर कलेक्टर ने समूह को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं.
Advertisements