Vayam Bharat

जशपुर: आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष महाभियान चलाने हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर रोहित व्यास ने जिला पंचायत के विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की. इसमें उन्होंने कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों की गूगल शीट के माध्यम से समीक्षा करते हुए सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने तथा अप्रारम्भ कार्यों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए. मनरेगा योजनांतर्गत कार्यों की भी समीक्षा की.

Advertisement

उन्होंने जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत शत प्रतिशत लोगों का पंजीकरण कराने हेतु सभी विभागों के समन्वय से विशेष महाभियान चला कर लोगों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही आधार सिडिंग में आ रही समास्या के निवारण हेतु उन्होंने दिन निर्धारित कर रोस्टर निर्धारित कर शिविर लगाने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने राशनकार्ड में मृत व्यक्तियों के नामों का पाक्षिक रूप से विश्लेषण करते हुए उनके नाम हटवाने के निर्देश दिए. प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत कलेक्टर ने कार्यों में तेज़ी लाने के लिए तकनीकी सहायकों एवं नोडल अधिकारियों को हर हितग्राही तक पहुंच कर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही पीएम जनमन योजना को प्राथमिकता देने एवं सभी कार्यों का जिओ पोजिशनिंग द्वारा फोटो लेकर अपडेट करने के निर्देश दिए.

स्वच्छ भारत योजना अंतर्गत बड़े ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता से घर घर से कचरा कलेक्शन करवाने तथा कचरे का उचित तरीके से पृथक्करण करवाने को कहा. जिसमें उन्होंने प्राथमिक स्त्रोत से ही कचरे के पृथक्करण पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने नियमित रूप से मासिक तौर पर जन सहयोग एवं श्रमदान द्वारा पर्यटन केंद्रों, हाट बाजार, चौक-चौराहों सहित सार्वजनिक स्थलों में सफाई करवाने को कहा. इसके साथ ही इस श्रमदान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्व सहायता समूहों स्थानीय लोगों से सहयोग प्राप्त करने को कहा. उन्होंने बड़े ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौंचालयों को कार्यरत करते हुए लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, सोखते गड्ढे का निर्माण करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित सभी जनपदों के सीईओ, मनरेगा, बिहान एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements