जशपुर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध निराकरण को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर रोहित व्यास ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी. उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक अवलोकन कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को  प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए.

इसके साथ ही उन्होंने प्राप्त आवेदनों का निराकृत होने पर उसकी सूचना संबंधित व्यक्ति को देने के लिए कहा, ताकि उनको अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े. कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि शासन की मंशा है कि आम जनता को त्वरित और प्रभावी रूप से शासन की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ मिले. जनदर्शन के माध्यम से आमजन सीधे प्रशासन से जुड़कर अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर पात्र व्यक्ति को समयबद्ध समाधान प्राप्त हो.

सोमवार को जनदर्शन में कुल 59 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें मुख्य रूप से राजस्व संबंधी मामले, स्कूल में प्रवेश, बारिश के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निराकरण संबंधित मामले सहित विभिन्न विषयों से संबंधित मांगें शामिल थीं.

Advertisements
Advertisement