कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनपद पंचायत के सीईओ की बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छत भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, मनरेगा के कार्य, पीएम जनमन योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने सभी अधिकारी और तकनीकी सहायकों को सोमवार को मुख्यालय में अनिवार्य रूप से रहने के निर्देश दिए हैं और अपने क्षेत्रों का भ्रमण करके निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कलेक्टर व्यास ने समीक्षा के दौरान सभी तकनीकी सहायको से साप्ताहिक कार्यो की प्रगति की जानकारी ली और पत्थलगांव के स्वच्छ भारत मिशन के कलस्टर कोर्डिनेटर विदेश्वर पैंकरा का तीन माह का अवैतनिक करने के लिए कहा है. इनके द्वारा ऑनलाईन समीक्षा बैठक में अपने कार्यों और क्षेत्र भ्रमण के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की. इसी प्रकार मनोरा के स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोर्डिनेटर आलोक टोप्पो को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. इनके द्वारा अपने कार्यो के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.
कलेक्टर सभी जनपद सीईओ और तकनीकी सहायकों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के कार्य, जीओ टेगिंक, आधार सिंडिंग के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं. समीक्षा के दौरान उन्होंने कांसाबेल जनपद सीईओ को भी अपने क्षेत्र भ्रमण करके कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा है. स्वच्छ भारत मिशन के जिला सम्वन्यक को जिन गांवों में शौचालय बनाने की आवश्यकता है मांग के अनुसार शौचालय निर्माण कराने के लिए कहा है. छूटे हुए विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के घरों में भी शौचालय निर्माण कराने के लिए निर्देश दिए हैं. स्वच्छ भारत मिशन के तहत् ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाले समूहों के माध्यम से दुकानदारों और ग्रामीणों से यूजर चार्ज लेने के लिए भी कहा है. ताकि समूहों को आर्थिक लाभ हो सके और गांव का परिसर साफ-सुथरा बना रहे. इस अवसर पर सभी जनपद सीईओ बैठक में उपस्थित थे एवं तकनीकी सहायक ऑनलाईन के माध्यम से जुड़े थे.
ये खबर भी पढ़ें